किसान कल्याण संगठन सरगुजा ब्लॉक पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

By pallav

किसान कल्याण संगठन सरगुजा के समस्त विकासखंड  अध्यक्षों की बैठक अंबिकापुर में 7 विकास खंडों के अध्यक्षों की उपस्थिति में संपन्न हुई ब्लॉक स्तर पर युक्त समस्त पदाधिकारियों को संगठन की गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी दिए जाने संबंधी आवश्यक जानकारियों दिशानिर्देश पदाधिकारियों को दिया गया

बैठक में जिला पदाधिकारियों के साथ जिले में नियुक्त अन्य विकास खंडों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे बैठक में किसान की तमाम ऐसे बुनियादी समस्याओं तथा आवश्यकता पर जोर देते हुए संगठन की सर्वोपरि महत्व को आगंतुक पदाधिकारियों ने रेखांकित करते हुए संगठन के द्वारा किसान हित में आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्णय लिया .

राज्य शासन एवं केंद्र शासन द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं को संगठन के माध्यम से किसान भाई बहनों तक पहुंचाए जाने का लक्ष्य को सर्वोपरि महत्व दिया गया इस हेतु किसान संगठन जागरूकता रैली विचार संगोष्ठी सभा के माध्यम से संगठन के उद्देश्यों किसान भाई बहनों तक पहुंचा कर उनका सर्वांगीण विकास किए जाने पर विस्तार से चर्चा किया गया lआगामी माह में प्रत्येक विकासखंड में नियुक्त पदाधिकारियों के माध्यम से संगठन में ऐसे समस्त पद भरे जाएंगे जिससे संगठन की सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर आगे की कार्यक्रम संपन्न किया जा सके .

 

 

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में नीलकंठ राजवाड़े, रोहित सिंह पैकरा, ज्ञान प्रसाद यादव, भरत लाल गुप्ता, लता खुटे,  लीलावती, पौलोस कुजूर, आशा तिर्की, रामप्रताप साहू, जमुना प्रसाद यादव, सूरज वाली, सत्येंद्र शिवचरण पैकरा, सूरज बली समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version