छत्तीसगढ़ सरकार ने किए प्रशासनिक फेरबदल, IPS समेत कलेक्टरों की बदली जिम्मेदारी

By pallav

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। देर रात छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना और आदेश जारी किए।

 

 

राज्य सरकार ने आठ आइपीएस अधिकारियों के साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी समेत कुल आठ अधिकारियों की नई जिम्मेदारी तय की है। इसके साथ ही कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।

इनमें से बिलासपुर एसपी पारुल ठाकुर को उप पुलिस महानिरीक्षक एसीबी रायपुर, रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा को राजनांदगांव एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार को रायगढ़ एसपी, कोरबा एसपी संतोष कुमार सिंह को बिलासपुर एसपी, गौरेला पेंड्रा एसपी उद्दयदी उदय किरण को एसपी कोरबा, एएसपी नारायणपुर पुष्कर शर्मा को एसपी नारायणपुर, एएसपी दंतेवाड़ा योगेश कुमार पटेल को एसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को मुख्यमंत्री सुरक्षा का एसपी बनाया गया है।

Share This Article
Exit mobile version