उदयपुर सरगुजा == स्कूल शिक्षा विभाग व मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों की बेहतर व्यवस्था एवं संचालन हेतु शाला विकास समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण सलका स्थित हा यर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य M.Tबीबी राम के नेतृत्व में संपन्न हुआ 13 जनवरी से प्रारंभ होकर शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन को प्रोजेक्टर के द्वारा समिति में उपस्थित सभी सदस्यों को विद्यालय गतिविधियों की विशेष जानकारी से अवगत कराया गया जिसमें स्कूल की विभिन्न व्यवस्थाओं आवश्यकताओं से संबंधित कार्य योजनाओं को प्राचार्य व ऋषि कुमार पांडे द्वारा दी गई .
कार्यक्रम के दौरान शाला विकास योजना का गठन कर भवन निर्माण समिति एवं अकादमिक समिति का निर्माण किया गयाl भवन निर्माण समिति व स्कूल भवन उप समिति के सदस्यों में प्राचार्य बाल भगवान राम अध्यक्ष स्थानीय निकाय सदस्य मुन्ना राम पालक सदस्यों में श्रीमती समुद्री बाई सिविल work विशेषज्ञ सिविल इंजीनियर परामर्शदाता आडिट अकाउंट विभाग से महेश कुमार एलडीसी के साथ ही अकादमिक उप समिति में वरिष्ठ शिक्षक उप प्राचार्य सुश्री मेरी बहाल धान अध्यक्ष विज्ञान विशेषज्ञ श्री आशीष सदस्य गणित विशेषज्ञ नरसिंह सूर्यवंशी मानविकी विशेषज्ञ श्री ऋषि कुमार पांडे कला विशेषज्ञ श्री भरत लाल गुप्ता कास्ट विशेषज्ञ श्रीमती सुनती बाई सांस्कृतिक विशेषज्ञ श्री गुरु दास महंत खेलकूद विशेषज्ञ श्री महेंद्र कुमार के साथ ही प्राचार्य द्वारा एक छात्र नामित प्रस्तावित किए गए प्रशिक्षण के दौरान समुदाय विशेष अभिभावकों के साथ ही एसएमडीसी के सभा गीता से विद्यालय प्रगति व विभिन्न गतिविधियों को बेहतर रूप से संपादित करने की अपेक्षा उपस्थित सदस्यों से की गई .
प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्यों में प्राचार्य बी वी राम ऋषि कुमार पांडे राम नारायण सिंह भरत लाल गुप्ता अमरदास मुन्ना राम जहीर खान सुख साहब पैकरा सुनती भाई गुरदास महंत रमेश कुमार चंद्रा घनश्याम प्रसाद कर मंजू कुजुर इत्यादि सक्रिय रूप से प्रशिक्षण में भाग लिए