26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रायपुर में नहीं होंगे कार्यक्रम, स्कूलों पर भी पाबंदी कलेक्टर ने जारी किया आदेश

By pallav

कोरोना के मामलों को देखते हुए गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. इस बार भी बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी होगी. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. आपस में समन्वय बनाते गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों और नियमों के सख्ती से पालन के निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने बताया कि “रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में आयोजित होगा.

कलेक्टर ने बताया कि अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 8.30 बजे से किया जाएगा।” उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि “पिछले साल की तरह इस वर्ष भी कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए स्कूल बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को रात के समय सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी. इच्छुक विभाग झांकियां निकालेंगे. राजधानी स्थित सभी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम सुबह 8 बजे के पहले कर लिए जाएंगे.

 

 

Share This Article
Exit mobile version