फिर उदयपुर जैसी घटना नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहे युवक पर जानलेवा हमला, बीच बाजार दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू

राजस्थान के उदयुपर जैसा मामला अब बिहार के सीतामढ़ी में सामने आया है. यहां एक युवक पर नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया. वह डीएमसीएच अस्पताल के ICU वार्ट में भर्ती है. इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, 2 आरोपी फरार हैं. पुलिस इसे आपसी विवाद की घटना बता रही है, जिसके बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

हमले में घायल युवक अंकित झा नानपुर के बहेरा गांव का रहने वाला है. अंकित के पिता मनोज झा के मुताबिक उनका बेटा पान की दुकान पर पान खाने गया था. इस दौरान वह मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था. तभी वहां, मोहम्मद बिलाल अपने तीन साथियों के साथ आया. वह अंकित के नूपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा हो गया.

 

चेहरे पर उड़ाया सिगरेट का धुआं

 

आरोपी ने अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उन्होंने अंकित की दाहिनी कमर के पास चाकू से हमला कर दिया. अंकित के शरीर पर चाकू के छह वार किए गए हैं. मनोज ने बताया कि यही बात उन्होंने पुलिस को बताई थी. ठीक यही बयान दरभंगा में इलाज के दौरान अंकित ने भी दिया है. हालांकि, पुलिस ने एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया है. अंकित के पिता ने हमलावरों की गिरफ्तारी के अलावा सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

 

पुलिस ने पांच को बनाया आरोपी

 

पुलिस ने मामले में नानपुर गांव के गौरा निवासी मों बिलाल और मो. निहाल सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है. वारदात के बाद का एक विडियो सोशल भी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ के बीच जख्मी युवक नजर आ रहा है. वहां खड़े लोग चाकू मारे जाने की बात कह रहे हैं. साथ ही एक युवक बाइक लेकर निकलने की कोशिश करता दिख रहा है, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बल पूर्वक रोक रखा है.

 

पुलिस की थ्योरी, दोस्तों के बीच विवाद

 

इस ममले में पुलिस की अलग ही थ्योरी है. पुपरी डीएसपी विनोद कुमार के मुताबिक पान दुकान पर दो दोस्त पान खा रहे थे, तभी दोनों के बीच विवाद हो गया. पान की दुकान पर भांग भी बेची जा रही थी. इसी बीच चाकूबाजी शुरू हो गई. मामले में नूपुर शर्मा के कनेक्शन से साफ इनकार करते हुए डीएसपी ने कहा कि यह दो दोस्तों के बीच हुई वारदात है. जख्मी युवक खतरे से बाहर है.