राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु हवाई अड्डों एवं अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड सैम्पल चेकिंग करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य में हवाई अड्डों एवं अन्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु कोविड सैम्पल चेकिंग करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु हवाई अड्डी एवं अन्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड सैम्पल चेकिंग के लिए निर्देश दिए गए है।
कहा गया है की राज्य के सभी हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड सॅम्पल चेकिंग किया जाए। अन्य राज्यों से अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट के माध्यम से आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जांच टीम तैनात कर कोविड सैम्पल चेकिंग की जाये। उपरोक्तानुसार निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश समस्त संभागायुक्त / पुलिस महानिरीक्षक और समस्त कलेक्टर / पुलिस अधीक्षक को दिए गए हैं।
