लव के चकल्लस की अपार सफलता के बाद कौशल उपाध्याय द्वारा निर्देशित नई वेब सीरीज 15 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी इसका ट्रेलर 5 अप्रैल को रिलीज होगा जय श्री यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म N.MAHI FILMS पर रिलीज होगी दर्शक इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
N. Mahi फिल्म के बैनर तले बन रही वेब सीरीज जल्द प्रदर्शित होगी, यह वेबसीरीज 6 एपिसोड में होगी।
इसका ट्रेलर N MAHI FILMS के एप और YOU TUBE चैनल पर 5 अप्रैल को रिलीज हो जाएगा।
इस वेब सीरीज के निर्माता मोहित कुमार साहू है और निर्देशक कौशल उपाध्याय हैं।
असिस्टेंट डायरेक्टर सुशील श्रीवास्तव और अंचल गोस्वामी है।
इस सीरीज के स्टार कास्ट की बात करें तो
Nitin Gwala ,Hema Shukla, Shashank Dwivedi, nicks, Nikhil Gupta, Sigmaa Kumkum , Subrat Sharma, aryasharma, master yuvraj, Pranjal Singh Rajput, Susheel shrivastava, aaditya patel, pankaj, Shamsheer Siwani, Deepesh Sharma आदि है।
इस वेब सीरीज की कहानी निक्स और कौशल उपाध्याय लिखी है।
Producer – Mohit Kumar Sahu
Director – #kaushalupadhyay
DOP – Rajat Singh Rajput
Editor – #AryaSharma
Story – Nicks S & #kaushalupadhyay
Asst. Director – Susheel Shrivastava & Aanchal Goswami
DI – Gaurang Trivedi
BGM – Somdutt Panda
Production – Swapnil Philimon , Deepa Patwa Upadhyay & #laljiupadhyay
Star cast – Nitin Gwala ,Hema Shukla, Shashank Dwivedi, #nicks, Nikhil Gupta, Sigmaa Kumkum , Subrat Sharma, #aryasharma, #masteryuvraj, Pranjal Singh Rajput, #Susheel shrivastava, #aadityaptel, #pankaj, Shamsheer Siwani, Deepesh Sharma
