राजधानी रायपुर में शराबी कार वाले ने मचाया आतंक, एक की मौत 17 घायल, 8 साल का मासूम बच्चा भी घायल।

राजधानी रायपुर में देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव और हिट एंड रन का मामला सामने आया है। नशे में धुत कार चालक ने कई लोगों को रौंद दिया। वहीं कई कार और बाइकों को भी टक्कर मार दी। हादसे में गुपचुप का ठेला लगाने वाले एक की मौत हो गई। वहीं लगभग 17 लोग घायल है। इनमें एक 8 साल का मासूम भी शामिल है।

 

 

आरोपी मासूम के पैर को कुलते हुए बूढ़ा तालाब की दीवार में जाकर कार में घुसा गया। इसमें आरोपी कार चालक को भी चोटे आई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी के अनुसार पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है, जहां WRV कार Cg-ma-2200 में सवार आरोपी देवराज पाल ने भाठागांव बस स्टैंड से कई गाड़ियों समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को ठोकर मारते हुए बूढ़ातालाब की दीवार में जा घुसा।

 

हादसे में गुपचुप ठेला लगाने वाले लक्ष्मीकांत जाटव की मौके पर मौत हो गई, मृतक मूलतः उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का रहने वाला है, जो पिछले 7-8 साल से मठपारा स्थित बजरंग चौक के पास अपने साथियों के साथ किराए के मकान में रह रहा था, आज जब वो अपने गुपचुप ठेले को लेकर घर जा रहा था तभी कैलाशपुरी में सामने से आई कार ने ठेले को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक लक्ष्मीकांत जाटव ठेले समेत काफी ऊपर उछला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कार चालक देवराज पाल तेलीबांधा का रहने वाला है। वह जिस कार को चला रहा था वह अपने किसी दोस्त से मांगकर लाया था और भाठागांव बस स्टैण्ड से कुछ गाड़ियों के साथ ही लोगों को भी ठोकर मारी है। फिलहाल आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मोटर विहिकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।