छत्तीसगढ़ में आज भी 5600 से अधिक करोना संक्रामित मरीज, कल की तुलना में आज लगभग दो गुनी मौतें।

छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 5649 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 31736 हो गए हैं।

 

 

5649 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5919 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

कोरोना से आज कुल 15 मौतें हुई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1081178 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1035745 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31736 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13697 मौतें हो चुकी हैं।

 

 

आज 20 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 10.78 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 52 हजार 411 सैंपलों की जांच में से 5649 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।