मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एनआईटी ने दी गोविन्द साहू को पीएचडी

रायपुर के गोविन्द साहू को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) रायपुर ने सिंथेसिस मॉडिफिकेशन एंड ऍप्लिकेशन्स ऑफ बायोडिग्रेडेबल पॉलीलैक्टिक एसिड नैनोकंपोजिट्स के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। डॉ गोविन्द ने बायोमेडिकल और पैकेजिंग ऍप्लिकेशन्स के लिए मटेरियल तैयार किया है। जिसे बोन इम्प्लांट मटेरियल जैसे स्क्रू, प्लेट के लिए उपयोग किया जो कुछ समय बाद स्वतः रूप से बॉडी में डिसॉल्व हो जायेगा जिसे दुबारा ऑपरेशन कर के निकालने की जरुरत नहीं होगी, और पैकेजिंग मटेरियल उपयोग के कुछ समय बाद स्वतः ही नष्ट हो जायेगा साथ ही साथ पर्यावण के लिए हानिकारक नहीं होगा। इस मटेरियल को बनाने की लिए डॉ गोविन्द ने एक नयी तकनीक का विकास किया है, जो पहले से उपलब्ध तकनीकों से बेहतर साबित हुआ है। इंग्लैंड, युकेरिन और स्विट्ज़रलैंड जैसे देशो से प्रकाशित है इम्पैक्ट फैक्टर वाले जॉर्नलो में अपना शोध पत्र प्रकशित कर चुके है साथ ही आईआईटी चेन्नई और अन्य इंस्टिट्यूट में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके है। डॉ गोविन्द ने एनआईटी रायपुर के सहायक प्राध्यापक मैकेनिकल इंजीनियरिंग डॉ मृदुल सिंह राजपूत और रसायन विज्ञान के सह-प्राध्यापक डॉ श्यामा प्रसाद महापात्रा के मार्गदर्शन में अपना शोधकार्य पूर्ण किया।

 

 

 

इनके शोधकार्य के लिए एनआईटी रायपुर के डायरेक्टर के द्वारा सामग्री, संसाधन और आर्थिक सहायता प्राप्त हुआ तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सभी प्राध्यापको का विशेष सहयोग रहा। डॉ गोविन्द ग्राम चंगोरा भाटा (रायपुर) के निवासी रमेश कुमार साहू क पुत्र एवं डॉ केदार नाथ साहू पौत्र है। स्वामी विवेकानंद तकनिकी विश्वविद्यालय से अपना इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने क बाद इन्होने गेट की परीक्षा में क्वालीफाई होकर एनआईटी रायपुर से ही अपने एम् टेक की पढाई भी पूरी की। डॉ गोविन्द पांच बार गेट क्वालीफाई है जिसमें से श्रेष्ठ पर्सेंटाइल 97.59 है। पीएचडी पूर्ण होने पर रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज के अध्यक्ष श्री नन्द कुमार साहू जी ने डॉ गोविन्द साहू को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नरेंद्र साहू पूर्व संगठन मंत्री, विनय साहू अध्यक्ष नवयुवक संघ हरदिहा साहू समाज उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी।