छत्तीसगढ़ में इन दो जिलों में नहीं होगा नए साल का जश्न कलेक्टर ने आदेश किया जारी।

 

 

 

देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों मं सरकारों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रायगढ़ जिला प्रशासन ने न्यू ईयर के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायगढ़ जिले में मिल रहे हैं। कल यहां 40 नए मरीज मिले थे, जिसमें से 7 बच्चे थे।

 

ओमिक्रान से बचाव के लिए जहां राज्य सरकार ने कमर कस ली है, वही एक दिन बाद नये साल के आगाज में होने वाली पार्टियों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने का आदेश जिला स्तर पर कलेक्टर जारी कर रहे हैं। रायगढ़ के बाद अब कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने आज आदेश में संशोधन करते हुए नये साल के अवसर पर होटलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली पार्टियों पर तत्कला प्रभाव से प्रतिबंध का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों पर नए साल में होने वाले भीड़ पर नियंत्रण को लेकर गाइडलाइन जारी किए गए हैं।