ओमिक्रॉन का कहर तेज, ब्रिटेन में सभी रिकॉर्ड टूटे, अमेरिका में दोगुने हुए कोरोना के केस

कोविड-19 (Covid-19) का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) अब पूरे विश्व में तबाही मचा रहा है. ब्रिटेन और अमेरिका में इसकी भयावहता सबसे ज्यादा है. आलम ये है कि जहां कोरोना ने ब्रिटेन में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं अमेरिका में एक दिन में कोविड के केस दोगुने हो गए हैं. ब्रिटेन में बीते रोज यानी बुधवार को 78610 नए ओमिक्रॉन के केस मिलने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि इतने ज्यादा केस करीब 12 महीने बाद सामने आए हैं. इससे पहले इसी साल 8 जनवरी को 68053 केस मिले थे. लेकिन तब ब्रिटेन में लॉकडाउन था.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन के मामले अब दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें बूस्टर डोज बढ़ानी होंगी, क्योंकि इससे संक्रमण से निपटने में सहायता मिल सकती है.

 

जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन के संकट से निकलने के लिए टीकाकरण पर जोर देना ही होगा. प्रयास करें कि टीका लगवाएं और ओमिक्रॉन के प्रसार को धीमा करें. बात दें कि इसी मंगलवार को ब्रिटेन में कोरोना के 59,610 नए मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन एक दिन में 20 हजार केस बढ़ने से हड़कंप मच गया है. ब्रिटेन के पीएम जॉनसन ने कहा कि कुछ क्षेत्र तो ऐसे भी हैं जहां एक दिन में केस डबल हो गए हैं.