Omicron (करोना वायरस) : भारत में हुआ कोरोना ब्लास्ट एक साथ मिले नए वैरिएंट के इतने नए मरीज। कुल 21 लोग संक्रमित।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय तक लॉकडाउन झेलने के बाद दुनिया अनलॉक हुई ही थी कि कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दहशत फैला दी है. भारत समेत पूरी दुनिया इसके संक्रमण से बचने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोरोना का नया वैरिएंट हर जगह अपने पैर पसारने लगा है.

कर्नाटक, गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में क्रमश: 2, एक और एक मामले सामने आ चुके थे. लेकिन, रविवार को महाराष्ट्र में एक साथ 7 लोगों के कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या 8 हो गयी है.

 

महाराष्ट्र में 7 नये मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के इस नये वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 21 हो गयी है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि प्रदेश में 7 लोगों में कोविड19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में नये वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या 8 हो गयी है.

इसके साथ जयपुर में भी 9 नए मरीज मिले है, यह सभी दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं। इनमें चार एक ही परिवार के हैं अब बाकी पांच शादी समारोह में शामिल होने के बाद मिले थे