दिल्ली में मिला ओमिक्रोन (करोना वायरस) का पहला मामला, तंजानिया से लौटा था शख्स, अब तक भारत में कुल 5 मामले

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया है। 37 साल का शख्स तंजानिया से लौटा था। उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

भारत में अब तक ओमिक्रोन के पांच मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो कर्नाटक, एक महाराष्ट्र और एक गुजरात में पाया गया है। अब राजधानी दिल्ली में भी एक केस पाया गया है। जानकारों का कहना है कि ओमिक्रोन ‘लहर’ का रूप लेगा या नहीं, यह अगले एक से दो महीने में ही साफ हो पाएगा। सरकार की कोविड टास्क फोर्स का हिस्सा डॉ. शशांक जोशी ने कहा, ‘अभी ओमिक्रोन के बारे में बहुत कुछ पता नहीं है। देखना होगा कि यह अगले कुछ सप्ताह में डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है या नहीं।’

 

उन्होंने कहा कि अगल कुछ सप्ताह बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अभी उन्हीं लोगों में संक्रमण मिला है जो कि बाहर से यात्रा करके आए हैं। ऐसे में वक्त रहते सावधान हो जाना कई मुसीबतों को टाल सकता है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब तक ओमिक्रोन के 15 संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके हैं।

 

 

देश में कई जिलों में 700 प्रतिशत तक कोरोना के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं। इस वृद्धि ने चिंतित सरकार ने संबंधित राज्यों को पत्र लिखकर सतर्कता बरतने के लिए कहा है। उधर, कर्नाटक ने कलस्टर नियमों को शनिवार से बदलते हुए और सख्त कर दिया है। राज्य में अब 2-3 मामले एक ही जगह से मिलने पर उस इलाके को कलस्टर क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा।

 

वहीं सरकार ने यह भी कहा है कि अब तक के अध्ययन से पता चला है कि ओमिक्रोन वैरिएंट में रीइन्फेक्शन के चांस ज्यादा होते हैं। इसलिए लोगों से प्रॉपर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की गई है