दिल्ली सहित इन राज्यों में संपूर्ण लॉकडाउन की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) लगाने के लिए तैयार है. इसकी जानकारी दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दायर कर दी. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह वायु प्रदूषण (Air Pollution in Delhi) को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है.

 

पड़ोसी राज्यों में भी लॉकडाउन लगाने की मांग

 

 

दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम लॉकडाउन (Lockdown) लगाने के लिए तैयार हैं, हालांकि यह अधिक सार्थक होगा, अगर पड़ोसी राज्यों के अंतर्गत आने वाले एनसीआर में भी लॉकडाउन लगाया जाए. बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मामले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी और कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें.

 

 

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार

 

 

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सोमवार को हल्का सुधार आया है और यह ‘गंभीर’ श्रेणी से ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के इलाकों फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में एक्यूआई क्रमश: 312, 329, 317 और 387 दर्ज किया गया.

 

 

कब कितनी खराब मानी जाती है हवा की गुणवत्ता

 

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच रहने पर हवा को अच्छा माना जाता है, जबकि 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’ श्रीणी में माना जाता है. वहीं एक्यूआई जब 101 और 200 के बीच रहता है प्रदूषण को ‘मध्यम’, जबकि 201 और 300 के बीच इसे खराब माना जाता है. 301 और 400 के बीच हवा को ‘बेहद खराब’ माना जाता है, जबकि 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

 

 

दिल्ली-एनसीआर में स्कूल बंद

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण संकट से निपटने के लिए शनिवार को एक सप्ताह तक स्कूलों को बंद करने, निर्माण गतिविधियों पर रोक, सरकारी कार्यालयों में कर्मियों के घर से कार्य करने समेत कई आपात कदमों की घोषणा की थी. दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है और गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है.