राजधानी के इस अस्पताल में लगी भीषण आग चार बच्चों की मौत।

Bhopal News: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लग गई है. फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है. मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद हैं. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि कई बच्चे घायल हो गए हैं.इस बीच कमला नेहरू अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे माता-पिता ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की कोई जानकारी नहीं है, 3-4 घंटे हो गए हैं. घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. फतेहगढ़ दमकल केंद्र के प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे अस्पताल की इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. मौके पर दमकल की करीब 8-10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

 

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- दुखद सूचना प्राप्त हुई है कि एक और बच्चे को नहीं बचाया जा सका. यह हृदय विदारक है, मन दुखी है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ है. उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है. बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.