दिवाली की पूर्व संध्या पर,भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से यानी 4 नवम्बर क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा.
दो दिन से नहीं बढ़ रहे थे दाम
जाहिर तौर पर एक्साइज ड्यूटी घटने से तेल की कीमतों में कमी होगी. डीजल के दामों में कमी आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों के लिए बड़ी राहत देने वाली होंगी. इससे पहले पिछले दो दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ रहे थे.
मिलेगी महंगाई से राहत
पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का असर दूसरी आवश्यक वस्तुओं की कीमत पर भी पड़ता है क्योंकि ढुलाई महंगी हो जाती है. ऐसे में एक्साइज ड्यूटी में कमी और पेट्रोल सस्ता होने से महंगाई की मार से थोड़ी राहत मिल सकती है.
वैसे भी उम्मीद जताई जा रही थी कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ईंधन की कीमत कम हो सकती है क्योंकि विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में है.
