17 दिन बाद बेटे से सिर्फ 15 मिनट के लिए मिले शाहरुख खान। बीच में थी कांच की दीवाल।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की ऑर्थर जेल (Arthur Road Jail) में बंद अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने पहुंचे. शाहरुख सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर ऑर्थर जेल पहुंचे और विजिटर लाइन से होते हुए अंदर गए. ये पहली बार है जब शाहरुख जेल में बंद आर्यन खान से मिलने पहुंचे थे. इससे पहले वह आर्यन खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते रहे हैं.

 

शाहरुख ने बेटे आर्यन से करीब 15 मिनट मुलाकात की

 

जिस वक्त शाहरुख खान ऑर्थर रोड जेल पहुंचे, वहां मीडिया का हूजूम था. शाहरुख खान से मीडिया ने कई सवाल भी किए, लेकिन वह बिना कुछ कहे अपने सुरक्षा घेरे के साथ सीधा अंदर चले गए. बताया जा रहा है कि शाहरुख ने आर्यन खान से करीब 15 मिनट मुलाकात की

 

 

 

कल खारिज हो गई थी आर्यन खान की जमानत याचिका

 

 

कल महानगर स्थित एक विशेष अदालत ने आर्यन और दो अन्य को बुधवार दोपहर जमानत देने से इनकार कर दिया था. विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल ने आर्यन और उनके दो मित्रों अरबाज मर्चेंट और फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया. जमानत खारिज होने के बाद उनके वकीलों ने तुरंत बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर कर निचली अदालत के आदेश को चुनौती दे दी थी. आर्यन की इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है. आर्यन के वकीलों की तरफ से आज न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्बरे की एकल पीठ के समक्ष अपील को पेश किए जाने की संभावना है.

 

 

सभी को अलग-अलग बैरक में रखा गया

 

 

बता दें कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट सहित अन्य आरोपियों को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर एक में रखा गया था. बैरक नंबर 1 कोरोना काल में एक आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया गया है. जब भी कोई नया कैदी जेल में आता है तो उसे 1 हफ्ते तक आइसोलेशन वार्ड यानी बैरक नंबर एक में रखा जाता है. आर्यन खान सहित सभी आरोपियों को एक दूसरे से अलग कर अलग-अलग बैरक में रखा गया है.