22 अक्टूबर से राजधानी रायपुर में यहां लगेगी फटाका दुकान।

रायपुर दिवाली त्योहार आने को करीब एक पखवाड़े से कुछ ही दिन ज्यादा का समय बचा है। ऐसे में एक बार फिर पटाखे की दुकानों के लिए तैयारी शुरू हो गई है। राजधानी के हिंद स्पोर्टिंग मैदान लाखेनगर में अस्थायी पटाखा दुकानें लगाई जाएंगी। इसके लिए जोन पांच के राजस्व विभाग की ओर से 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लाटरी पद्धति से पटाखे दुकानों का आबंटन किया जाएगा

निगम के जोन क्रमांक पांच के जोन कमिश्नर चंदन शर्मा ने बताया कि निगम प्रशासन इस वर्ष लाखेनगर स्थित हिंद स्पोर्टिंग के खाली मैदान में अस्थायी पटाखा दुकान लगाने का निर्णय लिया गया है। खुले इलाके में दुकानें लगाने की इजाजत दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।