राकेश झुनझुनवाला के सामने खड़े दिखे पीएम नरेंद्र मोदी, सोशल मीडिया पर आने लगी ऐसी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शेयर बाजार के निवेशक राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया कि वह राकेश झुनझुनवाला से मिले। उन्होंने मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, वन एंड ऑनली राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई। जीवंत, अंतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बहुत आशावादी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि झुनझुनवाला भारत को लेकर बहुत बुलिश हैं।

पीएम मोदी द्वारा ट्वीट की गई इस तस्वीर पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। @Nagesh_nsui6 ट्विटर अकाउंट से लिखा, क्या आपने कभी किसी प्रधानमंत्री को किसी व्यापारी के सामने ऐसे खड़े देखा है? एक टि्वटर हैंडल से इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए लिखा गया, कुछ बनना है तो राकेश झुनझुनवाला की तरह बनो जिनके साथ फ़ोटो लेकर प्रधानमंत्री खुद शेयर कर रहे हैं।

@Editor_Sanjay ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि इस तस्वीर ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिये है। जो शख़्स कुर्सी पर बैठा है और मोदी जी हाथ समेटे खड़े हैं वो कोई संत नहीं है। वो शेयर मार्केट का मास्टर है। नाम है राकेश झुनझुनवाला ! इससे कई गुना ज़्यादा दौलत कमाने वाला भी इतना ताकतवर नहीं होना चहिये कि हमारे देश का पीएम ऐसे खड़ा रहे।

 

 

कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, झुनझुनवाला भविष्य के हर्षद मेहता या केतन पारिख हो सकते हैं। फिर उनका क्या होगा,यह कानून और वक्त तय करेगा। लेकिन प्रधानमंत्री उन्हें ‘वन एंड ओनली’ बताकर इनसाइडर ट्रेडिंग के पाप को अभयदान दे रहे हैं। शायद मेहुल चोकसी वाले क्षण का उन्हें फिर इंतजार है। पत्रकार राजीव रंजन झा लिखते हैं कि जो व्यक्ति लंबे समय से व्हीलचेयर पर रहा है, उसके साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर पर बहुत ही असंवेदनशील टिप्पणियाँ आ रही हैं। राकेश झुनझुनवाला कुर्सी पर बैठे हैं और प्रधानमंत्री मोदी खड़े हैं, इस तस्वीर पर प्रधानमंत्री के सम्मान की दुहाई देने वाले अधिकांश लोग वही हैं, जिन्हें मोदी को गाली दिये बिना एक वक्त का खाना भी नहीं पचता है।

 

 

एक टि्वटर हैंडल से इस तस्वीर पर लिखा गया, ये एक मात्र तस्वीर नहीं है बल्कि भारत की वर्तमान स्थिति का असल चित्रण है। शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला और देश के प्रधानमंत्री की ये तस्वीर।