राजधानी रायपुर में जीनीयस कंप्यूटर मे खुलेगा SBI Bank का CSP सेंटर। जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगे आम आदमी को।

 

 

कोरोना के चलते देश में लोकडाउन की स्थिति बनी हुयी है। ऐसे में आपको अपनी जरूरत की सुविधा के बारे में पता होना जरूरी है ताकि घर बैठकर भी आप उस सुविधा का लाभ उठा सकें

 

राजधानी रायपुर के डगनिया में रहने वाले एसबीआई के कस्टमर के लिए एक अच्छी खबर है यह डगनिया  मेन रोड स्थित जीनीयस कंप्यूटर सेंटर में एसबीआई की सीएसपी सेंटर खुल रहा है जिससे लोगों को बहुत फायदा होगा इस सेंटर सभी तरह काम होंगे।

 

ग्राहक सेवा केंद्र ऐसा मिनी बैंक होता है जहां पर Bank के खाताधारकों को बैंकिंग सुविधा और facilities उपलब्ध करायी जाती हैं। ग्राहक सेवा केंद्र को CSP के नाम से भी जाना जाता है। … ग्राहक सेवा केंद्र खोलने वाला व्यक्ति यदि किसी भी बैंक से जुडा़ नही भी हो तो भी यह चलेगा किसी भी सामान्य व्यक्ति द्वारा CSP खोला जा सकता है।

जीनीयस कंप्यूटर के संचालक सुनील शुक्ला ने बताया कि यहां बैंकिंग से रिलेटेड है सारे काम होंगे।

ग्राहक सेवा केंद्र मिनी बैंक की तरह ही होने की वजह से बिल्कुल बैंकों की तरह ही सुविधा प्रदान करते हैं।

 

CSP(Customer Service Point) द्वारा कस्टमर के नये एकाउंट्स खोले जाते हैं।

Grahak Seva Kendra के एजेंटों द्वारा कस्टमर के अकाउंट में पैसे Deposit करने और Withdraw करने का काम भी किया जात हैं।

इन बैंक मित्रों द्वारा कस्टमर को Insurance भी प्रदान की जाती है। इसके अलावा RD-FD की सुविधा भी प्रदान की जाती हैं।

साथ ही CSP(Customer Service Point) द्वारा बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर से लिंक किया जाता है।

CSP द्वारा खाताधारकों द्वारा ATM Card भी Issue किये जाते हैं।