दिल्ली के एक वकील गौरव गुलाटी ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) सहित कुल 38 सेलेब्स के खिलाफ दिल्ली के सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. तीस हजारी कोर्ट के वकील गुलाटी ने बीते शनिवार को दर्ज यह शिकायत दर्ज करवाई. गुलाटी का आरोप है कि इन सितारों ने साल 2019 में हैदराबाद में हुए एक रेप मामले में पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया पर उजागर की थी.
गुलाटी ने इन सभी सेलेब्स के खिलाफ 4 सितंबर को दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में धारा 228A के तहत लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा उनकी ये शिकायत दर्ज की गई. जिन 38 सेलेब्स के खिलाफ यह शिकायत दर्ज की गई है, उसमें मशहूर एक्टर-एक्ट्रेस, क्रिकेटर, खिलाड़ी और डायरेक्टर के नाम शामिल हैं.
इन सेलेब्स के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत-
एक्टर सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, अनुपम खेर, करमवीर वोहरा, अरमान मलिक.
फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर, साउथ एक्टर रवि तेजा, साउथ एक्टर अल्लू सिरिश.
क्रिकेटर हरभजन सिंह और शिखर धवन
स्पोर्ट्स पर्सन साइना नेहवाल
एक्ट्रेस परिणिता चोपड़ा, दिया मिर्जा, स्वरा भास्कर, रकुल प्रीत सिंह, जरीन खान, यामी गौतम, रिचा चढ्डा, काजल अग्रवाल, शबाना आजमी, हंसिका मोटवानी, प्रिया मलिक, महरीन पीरजादा, निधि अग्रवाल, चार्मी कौर, अशिका रंगनाथ, कीर्ति सुरेश, दिव्यांश कौशिक, मॉडल लावण्या.
रेडियो जॉकीसाइमा
सिंगरसोना महापात्र,
इनके अलावा भी कुछ नाम और भी शामिल हैं.
