रायपुर एयरपोर्ट मे दहशत, देसी कट्टे के साथ युवक ने कोशिश की एयरपोर्ट के अंदर घुसने की।

 

रायपुर एयरपोर्ट में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक युवक कट्टे के साथ एयरपोर्ट में घुसने की कोेशिश करने लगा। इस दौरान सुरक्षा में लगे जवान ने उस युवक को रोका तो आरोपी एक्टिवा में सवार होकर राॅंग साइड से में भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने क्युआरीटी वैन ने उसका पीछा कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम नारायण प्रसाद द्विवेदी 26 वर्ष है, जो बिलासपुर के तोरवा का रहने वाला है। युवक 27 अगस्त को एक्टिवा में सवार होकर शाम करीब 7ः55 में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा हुआ था। इस दौरान एक्टिवा से साईड टर्मिनल भवन के कार्नर से होता हुआ वीआईपी गेट से अन्दर जाने की कोशिश करने लगा, तभी गेट के पास खडे CISF के जवान ने उसे रूकवाया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को पार्किंग वाले का दोस्त बताया। इसके बाद वो वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद फिर से एक्टिवा लेकर आया और टर्मिनल भवन के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने जब उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपी अपनी एक्टिवा लेकर रांग साइड से भागने लगा और रोड ब्रेकर से टकराकर जमीन पर गिर गया। गिरने के दौरान युवक के हाथ और चेहरे पर चोट आई है। पुलिस युवक को पकड कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा 12 बोर, एक स्कूटी और मोबाइल जब्त किया है।

 

फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया हैं कि आरोपी बिलासपुर से यहां कैसे पहुंचा और उसका मकसद क्या था। पुलिस की टीम आरोपी युवक से इस संबंध में लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद में ही पता चल पाएगा कि, आरोपी किसे मारने या फिर किस घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

(न्यूज़ सोर्स NPG)