वादाखिलाफी एवं शराबबंदी की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा कांग्रेस कार्यालय राजिव भवन का घेराव किया गया।

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर के जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृव में आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शंकर नगर का घेराव करने जा रहे है कार्यकर्ताओ को पुलीस ने रोक जिसके कारण पुलिस प्रशासन के साथ झूमा झटकी हुई।

युवा मोर्चा ने वहीं धरना प्रदर्शन कर भूपेश सरकार के खिलाफ शराबबंदी के खिलाफ नारा लगाया।युवा मोर्चा ने भूपेश सरकार को उनके चुनावी वादा शराब बंदी को याद दिलाने के लिए उग्र प्रदर्शन किया । जब तक भूपेश सरकार अपनी चुनावी वादा पूरा नहीं करती तब तक लगातार युवा मोर्चा सरकार के खिलाफ सड़क तक आंदोलन करती रहेगी और जनता को किये हुए तमाम वादे जो कांग्रेस ने किया है उसको पूरा करा के ही दम लेगी।

 

भाजयुमो ने सरकार के प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन दे कर के माँग किया है की सरकार अपना शराबबंदी के वादा पूरा करें अन्यथा युवा मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

इस आंदोलन में भाजपा जिला महामंत्री ओंकार बैस,जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता , महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, राहुल राव, जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी आलोक शर्मा, सह प्रभारी पन्ना दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सद्स्य एवं जिला कोषाध्यक्ष रितेश मोहरे ,अम्बर अग्रवाल, विशाल पांडे, प्रणय साहू, नीरज वर्मा, अश्वनी विश्वकर्मा, प्रिंस परमार, बिट्टू शर्मा, मुकेस पटेल, आशीष आहूजा, संदीप तिवारी, दीपक तन्ना, प्रखर साहू, सोनू यादव, शंकर साहू, समीर फ़रिकर, जयप्रकाश फुटन, शुभम पुराणिक, योगी साहू, नरेश पिल्ले, राहुल ठाकुर, जितेंद्र साहू,  सुरेंद्र साहू, शुभंकर द्विवेदी, आकाश शर्मा, राजा गायकवाड़, भारत कुंडे, गौतम साहू, राहुल सेन समेत 400 की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।