राजधानी रायपुर में इस अस्पताल के डॉक्टर को गन पॉइंट पर अपहरण की कोशिश।

राजधानी रायपुर तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवंती विहार स्थित श्रेयांश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पिस्तौल की नोक पर डॉक्टर के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तेलीबांधा थाना पुलिस टीम सहित आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। शनिवार रात तकरीबन 9:30 बजे की है जब दो अज्ञात युवक सीजी 04 एचएस 2543 कार से अस्पताल पहुंचकर बच्चे की तबियत खराब होने का हवाला देते हुए डॉक्टर को जबरदस्ती अपने साथ चलने की बात कहते हुए गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे।

सिक्योरिटी ऑफिसर राकेश कुमार महोबे ने बताया कि दोनों अज्ञात बदमाश डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ से बदतमीजी करते हुए जबरन डॉक्टर का कॉलर पकड़ पिस्तौल लहराते हुए ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान राकेश ने बदमाशों का सामना किया और डॉक्टर को उनके चंगुल से छुड़वाया, जिसके बाद दोनों अज्ञात बदमाशों ने जमकर बवाल किया।

 

 

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुच मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने प्रार्थी डॉक्टर द्वारा बताए हुलिए के अनुसार आदतन अपराधियो की तस्वीरें भी अस्पताल स्टाफ को दिखाई, जिसकी पहचान भी सिक्योरिटी ऑफिसर राकेश महोबे ने कर ली है। पुलिस टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।