अच्छी पहल :::*डॉ मनोज ने बेटे प्रणव ठाकुर ( 31 मई ) के जन्मदिन पर किया रक्तदान

*दूरस्थ ग्रामीण अंचल से आए हुए सहपाठी को डॉ मनोज ने रक्तदान कर जान बचाने में मदद की*

 

*रायपुर ब्राईट फाउंडेशन एवं ग्रीनार्मी संस्था बने प्रेरणा स्रोत*

 

 

*समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष एवं ग्रीन आर्मी के गुढ़ियारी के जोन उपाध्यक्ष इंजीनियर जितेंद्र ठाकुर बने मार्गदर्शक*

 

*दूरस्थ ग्रामीण अंचल से आए हुए जरूरतमंद मरीज जिनकी किडनी खराब होने की वजह से दो यूनिट रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ी जानकारी मिलते ही डॉ मनोज एवं उदय राम (अंजोर दीवान) दोनों ने मिलकर उन्हें रक्तदान किया इस कार्य में इंजीनियर जितेंद्र ठाकुर ने मार्गदर्शक बन कर उन दोनों का हौसला बढ़ाया एवं आम जनता से रक्तदान करने के लिए जागरूक किया ,डॉ मनोज ठाकुर के द्वारा यह चौदहवां बार रक्तदान किया गया, इस कोरोना सन्क्रमण काल में मरीज के परिवार वालों ने अस्पताल आने में असमर्थता जताई,तब तत्काल प्रभाव में आकर उन दोनों ने रक्तदान किया।। संस्था के प्रमुख सर्वश्री ,दुकालु राम ठाकुर,डॉ हरेंद्र ठाकुर, डॉ लक्ष्मीकांत ठाकुर ,रमेश दाऊ लाल श्रीवास , ईश्वरलाल सेन,शिव सेन, राधेश्याम श्रीवास,डां लक्ष्मी कांत चंदेश्वर, इंजी. डुमेंद्र ठाकुर दिल्ली, इंजी. मनोज श्रीवास इंजी. अरुण श्रीवास पुणे, दिलीप सेन, शुशील सरेठे, सुंदर लाल सरेठे,दीपक ठाकुर, नंदकुमार,रानुसंतोष, हेमलाल,लोकनाथ,शत्रुघ्न श्रीवास,जीवीतराम,व्यास,जगतराम,हिरेंद्र सेन,अंजन ठाकुर,चेतन ठाकुर,भोजलाल बहल श्रीवास,अनिल,आसाराम ठाकूर,उक्त कार्य में समाज के वरिष्ठ जनों ने उनका हौसला बढ़ाते हुए बधाई दी, उक्त जानकारी इंजीनियर जितेन ठाकुर ने दी।।*

 

*विनीत*

*डॉ मनोज ठाकुर*

*सर्व सेन समाज।।*

*छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सेन महासभा।*

*सरेठे सेन समाज, छत्तीसगढ़।।*

 

*वीरांगना दानशील पन्नाधांय मां सेन महिला मंडल।*

*ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर*

*पर्यावरण संस्था।।*

*रायपुर ब्राइट फाउंडेशन ,।*

*विधवा विधुर तलाकशुदा पुनर विवाह संस्था।।*