हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर।

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमी बड़े दिनों से उदास है। लगभग महीने भर से अधिक हो गया शराब दुकानें बंद है ऐसे में शराब प्रेमियों को 4 से 5 मिनट कीमत पर शराब खरीदना पड़ रहा है। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब प्रेमियों का दर्द समझा संभावना है कि प्रदेश में सोमवार से शराब की ऑनलाइन बिक्री चालू हो जाएगी।

 

कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान प्रदेश में सभी जिलों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर शराब सहित अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि बीते दिनों सरकार ने निर्देश जारी करते हुए दुर्ग और रायपुर जिले में अधिक छूट देने का ऐलान किया था। इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी करने की तैयारी कर रही है।

 

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी शुरू होगी। इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है, संभवत: सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो सकती है।