करोना कहर- लॉकडॉउन में भी प्रदेश में नहीं थम रहा मौत का कहर आज भी 250 से अधिक मौतें, 15000 से अधिक नए मरीज।

♦हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में करोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश में लॉकडाउन लगे भी लगभग एक महीना हो गया उसके बाद भी मरीजों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई है, बल्कि मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

आज 15,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 9,674 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

कोरबा आज कोरोना के मामले में टॉप पर रहा है। कोरबा में आज 1279 नये मरीज मिले है, जबकि बिलासपुर में 1193, रायगढ़ में 1142, जांजगीर में 1006 मरीज मिले है। रायपुर और दुर्ग में मरीज कम हुए है। रायपुर में 916, दुर्ग में 604 नए मरीज मिले हैं।

 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 604, राजनांदगांव 577, बालोद 409, बेमेतरा 338, कबीरधाम 327, रायपुर 916, धमतरी 671, बलौदाबाजार 661, महासमुंद 517, गरियाबंद 298, बिलासपुर 1193, रायगढ़ 1142, कोरबा 1279, जांजगीर-चांपा 1006, मुंगेली 635, जीपीएम 386, सरगुजा 720, कोरिया 683, सूरजपुर 701, बलरामपुर 383, जशपुर 605, बस्तर 189, कोंडागांव 262, दंतेवाड़ा 138, सुकमा 43, कांकेर 593, नारायणपुर 41, बीजापुर 36, अन्य राज्य 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

प्रदेश में आज 253 लोगों की मौत भी हो गई है।

रायपुर में आज फिर रिकॉर्डतोड़ 64 मौते हुई है, जबकि रायगढ़ में 38, बिलासपुर में 29, दुर्ग में 17 लोगों की मौत हुई है।