सेवा भारती के द्वारा रायपुर के रोहिणीपुरम सरस्वती शिशु मंदिर में कोविड केअर केन्द्र-2 प्रारम्भ।

रायपुर। आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 को सेवा भारती रायपुर के तत्वावधान में समाज के सेवाभावी व जागरूक नागरिकों के सहयोग से 20 बेड का ऑक्सीजनयुक्त *कोविड केअर केन्द्र-2* का प्रारंभ सरस्वती शिशु मंदिर, रोहिणीपुरम, रायपुर में हुआ है।

हम सबको जानकारी में है कि, सेवा भारती रायपुर के तत्वावधान में गत 14 अप्रैल 2021 को सरस्वती शिशु मंदिर, देवेन्द्र नगर, रायपुर में 20 बेड का ऑक्सिजनयुक्त कोविड केअर केन्द्र का प्रारंभ हुआ है।

इस केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रजनी मोना, विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के प्रान्त संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, डॉ. रेवती गुप्ता, डॉ. रजत मोना, डॉ. विष्णु गुप्ता, डॉ. रुचि दुबे, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. हरिंद्र मोहन शुक्ला, संघ के प्रांत प्रचारक श्री प्रेमशंकर जी सिदार, महाराष्ट्र मंडल के कार्यकर्ता व सेवाभावी नागरिक उपस्थित थे।

यह केन्द्र समाज के सहयोग तथा रायपुर के प्रतिष्ठित वी वाय हॉस्पिटल के चिकित्सकों की सहायता से संचालित हो रहा है। अन्य सामाजिक संस्थाएं भी इस केन्द्र के सुचारूरूप से संचालन के लिए अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं।

 

Leave a Reply