कल की तुलना में आज10000 टेस्ट कम फिर भी(11अप्रैल)11000 के करीब मरीज 83 मौतें।


हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में करोना संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। मरीजों को अस्पताल के बाहर बैठकर बैठकर ऑक्सीजन लेना पड़ रहा हैं। कल प्रदेश में 50000 के करीब टेस्ट हुए थे और संक्रमित 14000 करीब आए थे, जबकि आज प्रदेश में 10000 कम टेस्ट हुए हैं मतलब 40000 के आसपास टेस्ट हुआ है उसके बाद भी 11000 के करीब मरीज आए हैं। प्रदेश में 82 लोगों की मौत भी हो गई है जिसमें से 37 रायपुर के है। यह आंकड़े रात्रि 8:00 बजे तक के हैं उसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

 

 

आज 10,521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 5,707 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

 

 

सबसे ज्यादा हालत खराब राजधानी रायपुर और दुर्ग की है राजधानी रायपुर में आज2833 मरीज और दुर्ग में1650 मरीज मिले हैं।

 

 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1650, राजनांदगांव 759, बालोद 282, बेमेतरा 229, कबीरधाम 215, रायपुर 2835, धमतरी 257, बलौदाबाजार 403, महासमुंद 354, गरियाबंद 298, बिलासपुर 624, रायगढ़ 273, कोरबा 455, जांजगीर-चांपा 329, मुंगेली 207, जीपीएम 85, सरगुजा 249, कोरिया 109, सूरजपुर 161 बलरामपुर 53, जशपुर 255, बस्तर 131, कोंडागांव 85, दंतेवाड़ा 41, सुकमा 7, कांकेर 198, नारायणपुर 11, बीजापुर 3 अन्य राज्य 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या खतरनाक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 90277 हो गए हैं।

Leave a Reply