करोना ने आज(9अप्रैल)फिर निकाली प्रदेश की जान 12 हजार के करीब संक्रमित मरीज, 63 मौतें।

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में करोना जानलेवा होता जा रहा है। रोज संक्रमित मरीज पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दे रहे हैं। अब तो स्थिति ऐसी हो गई होगी छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बेड नहीं है ना ही वेंटिलेटर है कुछ दिनों बाद तो लगता है मरीज सड़क पर मरते हुए पाए जाएंगे। मौतें इतनी हो रही है कि श्मशान घाट में भी जगह नहीं है लाश को जलाने के लिए वेटिंग चल रहा है।

आज 11,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 2,305 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

प्रदेश में आज 63 लोगों की मौत भी हो गई है। जिसमें से 27 मौतें सिर्फ रायपुर में है यह आंकड़ा रात्रि 8:00 बजे तक का है सुबह तक संख्या और बढ़ सकती है।

 

रायपुर जिले में अकेले 2622 कोरोना मरीज सामने आए है. दुर्ग में 1786, राजनांदगांव में 1149, बिलासपुर में 687, महासमुंद में 548, बलौदाबाजार में 619, बालोद में 337, बेमेतरा में 336, कवर्धा में 377, धमतरी में 397, गरियाबंद में 191, रायगढ़ में 262, कोरबा में 523, जांजगीर में 261, सरगुजा में 202, मुंगेली में 152 मरीज समेत प्रदेश में 11 हजार 447 मरीज मिले हैं.

 

Leave a Reply