अच्छी पहल – समाज ने नवरात्रि पूर्व निशुल्क बाल काट कर दिया स्वच्छता का संदेश

*छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज एवं सरेठे सेन समाज के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिमाह की तरह इस बार भी दिव्यांग आश्रम में निशुल्क बाल काट कर स्वच्छता का संदेश देते हुए निशुल्क सेवा की।

 

उक्त कार्य में लखौली सेन समाज के प्रभारी श्री नरेंद्र जगमोहन सेन जी के विशेष नेतृत्व में चंगोरा भाटा जोन की प्रभारी श्री कमलेश श्रीवास एवं रोशन ठाकुर के विशेष सहयोग से उक्त सेवा कार्य किया गया इस पुनीत सेवा कार्य करने में समाज के प्रमुख विनोद सेन (प्रांत अध्यक्ष सर्व सेन समाज) (दुर्ग वाले)श्री दुकालू राम ठाकुर (केंद्रीय अध्यक्ष), राधेश्याम श्रीवास, रमेश दाऊ लाल श्रीवास, बबला राजेंद्र ठाकुर, व्यास नारायण माना,, फेकू राम महासमुंद वाले, आशुतोष श्रीवास शंकर नगर,अंजन सिंह ठाकुर ,नरेंद्र बाबा श्रीवास, हीरू आलोक श्रीवास, संजू श्रीवास ,प्रकाश श्रीवास,खैरागढ़ वाले, सुरज चेतन सिंह ठाकुर, अशोक ठाकुर,भोज लाल श्रीवास, नंदन श्रीवास , नीलकंठ जुगनू , मंजीत, गब्बर,भिलाई वाले,अंटु ठाकुर, कुणाल सुरेंद्र ठाकुर, शिव सेन, अशोक ठाकुर, चेतन लाल ठाकुर आरंग वाले मदनलाल, अज्जू श्रीवास, रामसिंह श्रीवास संडी वाले , बबला चितरंजन श्रीवास , मोतीलाल,ईश्वरी श्रीवास नरेश श्रीवास हेमलाल सेन राखी ,विष्णु प्रसाद श्रीवास, हिरेंद् संतोष सेन रायपुरा वाले, जीवित राम सेन, शत्रुघ्न श्रीवास , चैताराम, नरसिंह सेन, कोदूराम , जोगीराम , पवन,जिला के महामंत्री दिलीप सेन , सुशील सरेठे शब्बीर, जीवनलाल, सुंदर लाल, राजेंद्र सेन,जगदीश प्रसाद ,द्वारका ठाकुर,अनिल ठाकुर ,बंटी ठाकुर ,सरोज ईश्वर प्रसाद सेन , त्रिवेणी ईश्वरलाल,श्रीमती नंदनी श्रीवास श्रीमती रानू संतोष ठाकुर, छोटू नारायण सेन, श्रीमती कमला ठाकुर, लक्ष्मण, नोहर, राजू श्रीवास, सतीश किशोर ,अशोक, अमित हरबंस खेदनलाल,विनोद ,दिनेश राजाराम सेन, भूषण लाल सेन, मुक्कू ,राकेश, डॉ मनोज ठाकुर, एवं समस्त सेन समाज के सम्मानित सदस्य गण ने उन सभी सेवादारों को बधाई दी।

Leave a Reply