हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ बड़ी तेजी से लॉक डाउन की तरह बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के बहुत से जिले मे कंप्लीट लॉकडाउन हो गया है और कुछ में आंशिक लॉकडाउन है और कहीं नाइट कर्फ्यू क्योंकि करोना से बचने के लिए संक्रमण की चेन को तोड़ना है।
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि दुर्ग रायपुर और राजनांदगांव के बाद अब बेमेतरा जिले को भी कंप्लीट लॉकडाउन कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार 200 से 300 पॉजिटिव मरीज बेमेतरा से आ रहे थे। इस छोटे से जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 9 दिनों के लॉकडाउन का फैसला किया है ।मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा में 10 अप्रैल की शाम 6:00 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन लगने जा रहा है ।कलेक्टर ने बताया कि बंद के दौरान किराना की दुकान और सब्जी की दुकान पूर्णता बंद रहेंगी सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चालू रहेगी।
