कल से कम टेस्ट फिर भी आज(7अप्रेल )10500 के करीब मरीज, 53 मौतें रायपुर में रिकॉर्ड तोड़ मौतें l

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में करोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा। रोज के आंकड़े दिल दहलाने वाले आ रहे हैं ।अब तो राजधानी रायपुर में लॉकडाउन की घोषणा भी हो गई है।

 

आज 10,310 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 2,609 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

रायपुर में आज 3302 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। आज तक इतनी बड़ी संख्या में रायपुर में कोरोना मरीज नहीं मिले हैं। वहीं दुर्ग में फिर से केस बढ़ गये हैं। दुर्ग में 1664 नये मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव में भी स्थिति भयावह हो गयी है। राजनांदगांव में 873 नये केस आये हैं। वहीं बालोद में 316, बेमेतरा में 308, कवर्धा में 250, धमतरी में 219, बलौदाबाजार में 427, महासमुंद में 407, गरियाबंद में 155, बिलासपुर में 600, रायगढ़ में 153, कोरबा में 269, जांजगीर में 161, सूरजपुर में 164, जशपुर में 171, जांजगीर में 171, मुंगेली में 117, सरगुजा में 240, कोरिया में 117, सूरजपुर में 140, जशपुर में 167 मरीज मिले हैं।

 

प्रदेश में आज 53 लोगों की मौत हो गई है। रायपुर में 24 घंटे में 27 लोगों की जान गयी है।

Leave a Reply