प्रदेश में आज(5अप्रैल)करोना विस्फोट 7300 से अधिक मरीज 38 मौतें।

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ की हालत बहुत चिंताजनक होने लगी है। प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं ।इतने मरीज तो पिछले साल भी नहीं मिले थे। आज भी प्रदेश में 7302 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर आज भी टॉप पर है। प्रदेश में आज मात्र 40 हजार टेस्ट हुऐ है।

रायपुर में आज 1702 मरीज मिले हैं। दुर्ग में 1169 नये मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव में भी स्थिति भयावह हो गयी है। राजनांदगांव में 893 नये केस आये हैं। वहीं बालोद में 169, बेमेतरा में 335, कवर्धा में 104, धमतरी में 154, बलौदाबाजार में 162, महासमुंद में 338, गरियाबंद में 150, बिलासपुर में 467, रायगढ़ में 157, कोरबा में 285, जांजगीर में 161, सरगुजा में 190, सूरजपुर में 164, जशपुर में 171, बस्तर में 103 और कांकेर में 165 नये मरीज मिले हैं

प्रदेश में आज 38 लोगों की मौत भी हो गई है जिसमें से 20 राजधानी रायपुर के है।

Leave a Reply