राजधानी रायपुर में दूकान खुलने के समय मे होगा बदलाव, कुछ देर में विस्तृत आदेश।

रायपुर में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, इस पर जारी अनुमानों के बीच बड़ी खबर यह है कि लॉकडाउन पर फैसला तो कलेक्टर लेंगे, लेकिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खोलने का फैसला उच्च स्तरीय बैठक में हो गया है। इस बैठक में यह भी तय हो गया है कि नाइट कर्फ्यू के दौरान सख्ती बढ़ जाएगी।

 

सार्वजनिक स्थानों पर घुमने वालों का मौके पर ही कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन होगा

 

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा कि राजधानी रायपुर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा। हाईलेवल मीटिंग खत्म हो गई है। बैठक में राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना की स्थिति को लेकर आज समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बैठक में कोरोना के अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की गयी।

Leave a Reply