करोना- प्रदेश में आज(2अप्रैल)फिर 4200 करीब नए मरीज, मौत का आंकड़ा डरावना, राजधानी रायपुर की हालत खराब।

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में आज 4,174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई व 945 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,21,873 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 31,858 है।

 

रायपुर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लगातार तीसरे दिन राजधानी में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। रायपुर में 1405 मरीज आज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 964 नये केस आये हैं। राजनांदगांव के लिए राहत की खबर है, दो दिन से यहां 400 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे, आज वहां आंकड़ा घटकर 241 रहा है। बालोद और बेमेतरा में भी मरीज कम हुए हैं। हालांकि बिलासपुर और महासमुंद में मरीज बढ़े हैं। बिलासपुर में 244, महासमुंद में 188, रायगढ़ में 103, कोरबा में 112, सरगुजा में 145, धमतरी में 108 मरीज मिले हैं।

प्रदेश में आज 33 लोगों की मौत हो गई हैं ।

Leave a Reply