जानलेवा करोना -प्रदेश में आज (30मार्च)3100 से अधिक मरीज, 29 मौतें 14 मौत राजधानी रायपुर में।

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में करोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बेकाबू होते जा रहा है। रोज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहें है। आज ही प्रदेश में 3108 मरीजों की पुष्टि हुई है।

आज 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 987 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,18,436 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,057 है।

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि प्रदेश में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है आज भी प्रदेश में 29 लोगों की मौत हो गई जिसमें से 14  मौत तो सिर्फ राजधानी रायपुर से है।

 

आज कुल 29 कोरोना मौतें हुई हैं। राजधानी में 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुर्ग में 6 लोगों की जान गयी है। महासमुंद में 4, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर और जशपुर में 1-1 मौत हुई है।

 

 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 769, राजनांदगांव 245, बालोद 114, बेमेतरा 200, कबीरधाम 51, रायपुर 728, धमतरी 78, बलौदाबाजार 50, महासमुंद 119, गरियाबंद 33, बिलासपुर 163, रायगढ़ 69, कोरबा 108, जांजगीर-चांपा 76, मुंगेली 29, जीपीएम 14, सरगुजा 53, कोरिया 19, सूरजपुर 53, बलरामपुर 10, जशपुर 36, बस्तर 27, कोंडागांव 5, दंतेवाड़ा 6, सुकमा 2, कांकेर 47, नारायणपुर 2, बीजापुर 2

 

Leave a Reply