अच्छी पहल – सेन समाज ने सूखी होली एवं फूलों की होली खेलने का निर्णय लिया।

छः ग सर्व सेन एवं छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सेन महासभा एवं रायपुर सरेठे राज सेन समाज के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के साथ मिलकर सूखी होली (गुलाल एवं पुष्प) खेलने का संकल्प लिया है। फूलों की होली तथा गौकास्ट जैसे कंडे छेना गोबर से बने हुए छेना का होलिका दहन में उपयोग करने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम में लगभग समाज के 30 बच्चे एवं समाज के प्रमुख ईश्वरी प्रसाद श्रीवास ,संतोष श्रीवास, दिलीप सेन, जगदीश प्रसाद ठाकुर, रमेश दाऊ लाल श्रीवास, दुकालू राम ठाकुर चेतन सिंह ठाकुर, अंजन ठाकुर, फेकू राम, हेमलाल सेन व्यास नारायण , बबला राजेंद्र ठाकुर, आलाराम ,श्रीमती नंदनी श्रीवास, श्रीमती रानू संतोष ठाकुर, अनिल, बंटी, बादल सुरेंद्र ,कुणाल ठाकुर, शिव सेन, जीवित राम, मदनलाल, अज्जु श्रीवास, संतोष सेन, हरबंस सेन,खेदनलाल, कमला, त्रिवेणी,लल्लीबाई,गणेशिया,श्यामा,गोदावरी,कांति,इंद्राणी,नरसिंह प्रसाद,कोदुराम,पवन,बीनु, अश्विनी, शुशील शब्बीर, जीवनलाल सरेठै, सुंदरलाल, राजेंद्र, के साथ प्रांत अध्यक्ष डॉ मनोज ठाकुर सभी ने मिलकर सूखी होली अबीर गुलाल के साथ खेलने का संकल्प लिया।

रायपुर की जनता से अपील की कि पानी बचाने एवं कोरोना संक्रमण काल में फूलों की होली तथा सूखी होली खेलने की सभी से अपील की।।

Leave a Reply