प्रदेश में आज 2700 के करीब करोना संक्रमित मरीज, 22 मौतें सबसे ज्यादा मौतें राजधानी रायपुर में।

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है रोज ही संक्रमित मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है   आज भी प्रदेश में 2665नए मरीज मिले हैं।  सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग जिले से है उसके बाद राजधानी रायपुर है ।

दुर्ग में 988 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर मं 689 नये मरीज आये हैं। राजनांदगांव में भी कोरोना मरीज बढ़े हैं, वहीं 178 नये मरीज आज कोरोना के आये हैं। बिलासपुर में 113, बालोद में 55, बेमेतरा में 97, माहसमुंद में 70, कोरबा में 50, जांजगीर में 25, सरगुजा में 77, कोरिया में 39, सूरजपुर में 33, जशपुर में 44 मरीज मिले हैं।


दुर्ग में आज 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर में आज मरीजों के मौत का आंकड़ा 9 रहा है। राजनांदगांव में 3 मौत हुई है, जबकि बेमेतरा, गरियाबंद और बिलासपुर में 1-1 लोगों की जान गयी है।

Leave a Reply