प्रदेश में आज फिर टूटा रिकॉर्ड 1300 के करीब करोना मरीज, रायपुर की स्थिति चिंताजनक, 10 मौतें भी

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में संख्या में बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है पिछली बार की तुलना में इस बार दुगनी रफ़्तार में करोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं।


आज 1,273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 287 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7,693 है।

आज मिले मरीजों में सबसे अधिक मरीज राजधानी रायपुर से है रायपुर में आज 426 मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि दुर्ग में 391 नए मरीज मिले है। स्थिति बहुत ही गंभीर और चिंताजनक होती जा रही है।

आज मिले मरीजों में राजनाद गांव 71 बालोद 14 बेमेतरा 29 कबीरधाम 6 धमतरी 19 ब्लौदा बाजार 20 महासमुंद 25 गरियाबंद 4 बिलासपुर 50 रायगढ़ 23 कोरबा 16 चांपा 11 मुंगेली 12 मारवाही 6 सरगुजा 49 कोरिया 26 सूरजपुर 17 बलरामपुर 2 जसपुर 25 बस्तर 13 कोंडागांव 1 दंतेवाड़ा 4 कांकेर 13।

प्रदेश मैं आज 10 लोगो की मौत भी हों गई है।

Leave a Reply