छत्तीसगढ़ के इस जिले में लग सकता है नाइट कर्फ्यू, कलेक्टर को भेजा गया है प्रस्ताव!

भिलाई में टाइनशिप, हुडको, स्मृति नगर, वैशाली नगर, दुर्ग में केलाबाड़ी, बोरसी, पद्मनाभपुर, सुभाष चौक, सर्राफा मार्केट, रिसाली में मरोदा और भिलाई में चरोदा हॉट स्पॉट बन गया है। इन क्षेत्रों में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 से ज्यादा है। दुर्ग में केलाबाड़ी, टाउनशिप में सेक्टर-7 और हुडको में संक्रमण का खतरा अन्य स्थानों से ज्यादा है। कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू के लिए अभी अनुमति नहीं दी है।

भोपाल और इंदौर की तरह भिलाई में भी नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी है। इसके लिए सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को प्रस्ताव भेजा है। क्योंकि बीते 8 दिनों में जिले में रिकाॅर्ड 1206 कोरोना मरीज मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 6 मार्च को अपने निम्नतम स्तर 504 पर पहुंचने के बाद अब बढ़कर 1283 हो गई है।

Leave a Reply