करोना अपडेट : फिर बड़ने लगे संक्रमित मरीज आज 500 के क़रीब मरीज, मौत का आंकड़ा डराने वाला। जानिए कहा मिले कितने मरीज।

हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में एक बार फ़िर करोना संक्रामित मरीज धीरे धीरे बड़ने लगे है । इसका सबसे बडा करना लोगो की लापरवाही है। ज्यादातर लोग मास्क बस चालान से बचने के लिऐ लगा रहे है लोगो मे करोना का डर खत्म हों गया है , यहीं लापरवाही आगे चल कर प्रदेश की जानता पर भारी पड़ेगी।

आज भी प्रदेश में 456 नए मरीजो की पुष्टि हुई है । आज मिले मरिजो में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 102, राजनांदगांव 13, बालोद 3, बेमेतरा 3, कबीरधाम 0, रायपुर 135, धमतरी 5, बलौदाबाजार 13, महासमुंद 6, गरियाबंद 2, बिलासपुर 31, रायगढ़ 1, कोरबा 26, जांजगीर-चांपा 1, मुंगेली 0, जीपीएम 2, सरगुजा 34, कोरिया 17, सूरजपुर 35, बलरामपुर 3, जशपुर 20, बस्तर 1, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 1 से एक मरीज मिला है।

प्रदेश में आज 8 लोगो की मौत भी हुई है।

 

Leave a Reply