पाटन विधानसभा में फिर एक बार एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत।

दुर्ग के पाटन में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिलने से सनसनी मच गयी है। पिता-पुत्र की लाश फंदे पर लटकी मिली है। पत्नी और दो बच्चों की जली हुई लाश पैरावट में मिली है। पाटन के बठेना में तीन लोगों के शव जली हुई हालत में मिली है। वहीं 2 की लाश फांसी पर लटकी मिली है। एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

कल 6 मार्च के सायंकाल थाना पाटन में लगभग 5 बजे सूचना मिली की ग्राम बठेना खार में रहने वाले गायकवाड परिवार के दो प्रमुख सदस्य राम ब्रिज गायकवाड उम्र 55 वर्ष एवं उसके पुत्र संजू उम्र 27 वर्ष अपने घर में फांसी लगा ली है ।

राम ब्रिज गायकवाड के घर से लगे खेत में स्थित पैरावट में जली हुई हालात में कंकाल दिख रहा था जो संभवत उसकी पत्नी जानकी उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्री दुर्गा 30 वर्ष एवं ज्योति 22 वर्ष की है ।अंधेरा होने के कारण जले पैरावट का विस्तृत निरीक्षण नहीं किया जा सका है । तीनों जले हुए शव तार से बंधे हुए मिले हैं।

घटनास्थल से एक सुसाइडल नोट मिला है जिसमें मृतक राम ब्रिज गायकवाड द्वारा लेन देन से अव्यवस्थित होने के कारण से ऐसा कदम उठाए जाने का उल्लेख किया है।

दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में 5 लोगों की मौत के मामले को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए इंटेलीजेंस जांच के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने आज आई जी इंटिलिजेंस एवं एस पी दुर्ग से फोन पर बात की और जांच के लिए एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है।


इससे पहले भी पाटन विधानसभा में ग्राम खुडमुदा मे चार लोगों की हत्या कर दी गई थी जो मामला अब तक सुलझा नहीं है।

Leave a Reply