बाप रे बाप- पुलिस ने पकड़ा 70 करोड़ का MDMA ड्रग्स। जानिए क्या होता है MDMA ड्रग्स।

इंदौर पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत 70 करोड़ रुपए की करीब 70 किलो एमडीएमए (Methyl​e Nedioxy​ Methamphetamine or MDMA) पकड़ी है. इंदौर आईजी योगेश दीक्षित ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि यह ड्रग हैदाराबाद से सप्लाई होती थी. पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो गाड़ियां जब्त की हैं. आईजी योगेश दीक्षित के मुताबिक इंदौर में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ड्रग पकड़ा गया है.

ड्रग साउथ अफ्रीका भेजने की थी तैयारी
पुलिस के अनुसार तस्कर इस ड्रग को साउथ अफ्रीका भेजने की तैयारी में थे. जब आरोपी ड्रग की इस खेप को हैंडसर्ल को सप्लाई कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक फार्मा कंपनी का कर्मचारी है. पुलिस इनसे पूछताछ में कई और राजफाश की उम्मीद कर रही है.


इंदौर में लगातार हो रही है कार्रवाई



आपको बता दें कि ‘ड्रग्स वाली आंटी’ का केस सामने आने के बाद इंदौर पुलिस शहर में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इस मामले में आंटी उर्फ प्रीति जैन गिरोह के कई सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सबसे पूछताछ चल रही है और जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. ड्रग वाली आंटी के बेटे यश जैन की गर्लफ्रेंड आफीन खान भी इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है।

क्या होता है MDMA ड्रग्स

 

पार्टी ड्रग्स मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथैमफेटामाइन (MDMA) और मेफेड्रोन को कई नामों से बेचा जाता है। लगभग हर देश में इसके कोड नेम हैं। इस ड्रग को सूंघकर और पानी में मिलाकर भी लिया जाता है। नशे के बाजार में इस तरह की एक ग्राम ड्रग की कीमत एक हजार से 15000 रुपए तक है।

Leave a Reply