करप्शन – श्मशान घाट हादसे में अब तक 25 की मौत, लोगो ने किए सड़क को बंद, जानिए कैसे हुआ पुरा हादसा।

 

 

गाजियाबाद. मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है. हादसे को लेकर सैकड़ों लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है. जाम खुलवाने के लिए मौके पर भारी फोर्स तैनात है. पुलिस-प्रशासन लोगों को हटाने की कोशिश कर रहा है. परिजनों ने हादसे में मारे गए लोगों के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है. पीड़ित परिवार के लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. लोगों के प्रदर्शन की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. पुलिस जाम को खुलवाने की कोशिश कर रही है.




अब तक 25 लोगों की मौत

बता दें कि रविवार को मुरादनगर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिर गया था. लेंटर के मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए. सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. यह हादसा मुरादनगर के उखलारसी में हुआ.

तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस ने नगरपालिका की कार्यकारी अधिकारी निहारिका सिंह, कनिष्ठ अभियंता चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आरोपी ठेकेदार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मुरादनगर में रहने वाले फल विक्रेता राजाराम की रविवार सुबह मौत हो गई थी. राजाराम के परिजन और उनके जानकार मुरादनगर के श्मशान घाट में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे. अंतिम संस्कार के बाद जब बारिश होने लगी तो लोग बारिश से बचने के लिए लेंटर (छत )के नीचे खड़े हो गए. उसी दौरान ये लेंटर भरभरा कर गिर गया.
ये पुरा काम निर्माण का कार्य 2 महीने पहले पूरा हुआ था।

Leave a Reply