इस देश ने दी अमेरिका को घमकी, जानिए क्या है पूरा मामला।

  • कोरोना वैक्सीन को लेकर अब धमकियों का खेल भी शुरू हो गया है. फिलीपींस (Philippines) के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि यदि US द्वारा वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई, तो दोनों देशों के बीच सैन्य समझौता रद्द कर दिया जाएगा. दुतेर्ते ने कहा कि अगर कोरोना से जंग में अमेरिका हमें जल्द वैक्सीन मुहैया नहीं कराता, तो हम ‘विजिटिंग फोर्सेस एग्रीमेंट’ (Visiting Forces Agreement) को रद्द करने की दिशा में आगे बढ़ने को मजबूर हो जाएंगे.

    US की तरफ से अब तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

    फिलीपींस (Philippines) के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) ने बेहद तल्ख लहजे में कहा कि अमेरिका के साथ सैन्‍य समझौता रद्द होने की कगार पर है. यदि यूएस ने 20 मिलियन वैक्सीन जल्द उपलब्ध नहीं कराई, तो अमेरिकी सेना को फिलीपींस छोड़ना होगा. दुतेर्ते ने शनिवार को एक बैठक के दौरान कहा कि ‘नो वैक्सीन, नो स्टे’. यानी अगर अमेरिका वैक्सीन नहीं देता, तो उसकी सेना को फिलीपींस में ठहरने की अनुमति नहीं मिलेगी. राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के इस बयान पर अमेरिका की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Leave a Reply