हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी लग सकता है नाइट कर्फ्यू, विधानसभा उठी मांग।


हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीज बड़ी संख्या मिल रहें है आज भी प्रदेश में 1300 से अधिक मरीज मिले है।


अभी प्रदेश में विधनसभा का सीत कालीन सत्र चल रहा है। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल में शहर में नाइट कर्फ्यू लगाने की मांग की है। सदन में चर्चा के दौरान उन्होंने क्रिसमस और नए साल के उत्सव मनाने पर रोक लगाने की बात कही है।


कर्नाटक और महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी
महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के फैलने की बढ़ती आशंकाओं के बीच एहतियाती कदम उठाते हुए राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने की सोमवार को घोषणा की। इसके अलावा, यूरोप से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन में रहना होगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यहां ब्रिटेन में सामने आई स्थिति के मद्देनजर एक बैठक की। इसमें कहा गया है कि बैठक में एहतियाती कदम के रूप में नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला किया गया।

Leave a Reply