हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है मामला सरगुजा संभाग का है गांधीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां डॉ प्रसुन्न टोप्पो अंबिकापुर जिला अस्पताल में डॉक्टर के तौर पर पदस्थ हैं। डॉ टोप्पो पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि डॉक्टर और उसकी मुलकात बीएड की पढ़ाई के दौरान हुई थी।
मुलाकात के कुछ ही दिन बाद ही डॉक्टर और पीड़िता रिलेशनशिप में आ गए थे। पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी डॉक्टर ने रेप करने से पहले शादी करने का वादा किया था। दरअसल मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर इलाके से सामने आया है, जहां एक युवती ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी डॉक्टर पिछले 7 साल से उससे अपनी हवस की भूख मिटा रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल का कहना है कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर पर 376 506 323 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
