इस कंपनी की दवाई ने दिग्गजों को पछाड़ा पहली बार पूरे भारत में कोई मल्टीविटामिन बिकी टॉप पर।

पॉपुलर हेल्थ सप्लीमेंट Zincovit अक्टूबर में घरेलू फार्मा रीटेल सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा रही। यह पहला मौका है जब देश में किसी मल्टीविटामिन सप्लीमेंट ने सबसे ज्यादा बिक्री का रेकॉर्ड बनाया है। अब तक इसमें डाइबिटीज जैसी लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों की दवाओं का दबदबा रहा था।

 


इसे आप कोविड का असर कह सकते हैं। पॉपुलर हेल्थ सप्लीमेंट Zincovit अक्टूबर में घरेलू फार्मा रीटेल सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा रही। यह पहला मौका है जब देश में किसी मल्टीविटामिन सप्लीमेंट ने सबसे ज्यादा बिक्री का रेकॉर्ड बनाया है। अब तक इसमें डाइबिटीज जैसी लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों की दवाओं का दबदबा रहा था। इनमें Human Mixtard (Novo Nordisk), Glycomet-GP (USV) और Lantus (Sanofi) शामिल हैं।

Zincovit जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स मुहैया कराती है। 30 साल पुराने इस ब्रांड को चेन्नई की कंपनी एपेक्स लैब्स (Apex Labs) बनाती है। अक्टूबर में इसकी बिक्री 50 करोड़ रुपये की रही और इसने इंसुलिन की सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा Human Mixtard को पीछे छोड़ दिया। अक्टूबर में Human Mixtard की बिक्री 47 करोड़ रुपये रही। हालांकि Human Mixtard की बिक्री सितंबर की तुलना में अक्टूबर में बढ़ी है लेकिन ऐसा लगता है कि कोरोना काल में लोगों ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए Zincovit का जमकर इस्तेमाल किया।

Leave a Reply